Thursday, March 23, 2023
Homeखेलभारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर 4 का मुकाबला आज शाम भारत के समय के अनुसार साढ़े 7 बजे से दुबई में खेला जाएगा। 
टीम इंडिया और पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप 2022 में आमने-सामने होने वाले हैं। सुपर 4 के दूसरे मैच में दुबई के मैदान पर आज यानी 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक मैच खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। ऐसे में इन दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला दिलचस्प होने वाला है
महामुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों को बड़े-बड़े झटके लगे हैं। पाकिस्तान के शाहनवाज दहानी भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगे, जबकि भारत के लिए आवेश खान इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। दोनों को चोट लगी है।  
भारतीय टीम का मनोबल इस मैच में सातवें आसमान पर होगा, लेकिन पाकिस्तान की टीम को कमतर आंकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान के बीच अच्छे गेंदबाज हैं। हालांकि, पाकिस्तान की एक कमजोरी रही है कि टीम के मध्य क्रम में उतने अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं।
 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group