पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 46 गेंद पर 68 रनों की शानदार पारी खेली।इस पारी के दौरान रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और साथ ही विराट कोहली और केएल राहुल को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया।इस पारी के दौरान रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा छू लिया और वह भी महज 52वीं पारी में।
बाबर ने भी इतनी ही पारियों में 2000 टी20 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छुआ है।वहीं विराट कोहली को 56 जबकि केएल राहुल को 58 पारियां लगीं, 2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने में।वहीं इस मामले में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच हैं, जिन्होंने 62 पारियों में यह कारनामा किया।मैच की बात करें तो रिजवान और बाबर ने मिलकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े,लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए।पाकिस्तान इस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की सीरीज के पहले मैच में 20 ओवर में सात विकेट पर महज 158 रन बना पाया। जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 160 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।