Thursday, March 23, 2023
Homeखेलकल से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

कल से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज 10 सितंबर से होगा। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों को एक ही टूर्नामेंट में खेलता देखने को लेकर शहरियों में बहुत उत्साह है। कई टीमें अभी तक लैंडमार्क समेत अन्य होटलों में पहुंच चुकी हैं। शेष टीमें शुक्रवार को आ जाएंगी। श्रीलंका, इंडिया समेत अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने ग्रीनपार्क में अभ्यास भी शुरू कर दिया है।गुरुवार को सुबह के सत्र में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने चार घंटे तक जमकर पसीना बहाया। तिलकरत्ने दिलशान ने लंबे-लंबे शॉट खेले। चमिंडा वास ने गेंदबाजी का अभ्यास किया। अभ्यास से खिलाड़ियों ने फुटबॉल भी खेला। शाम को ग्रीनपार्क में दूधिया रोशनी में सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, सचिन, युवराज, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, राजेश पवार, प्रज्ञान ओझा ने अभ्यास किया। ग्रीनपार्क हॉस्टल के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group