Thursday, April 25, 2024
Homeखेलरोते हुए नेशंस लीग से बाहर हुए रोनाल्डो

रोते हुए नेशंस लीग से बाहर हुए रोनाल्डो

दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर खिलाड़ी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यूईएफए नेशंस लीग का अंत शर्मनाक तरीके से हुआ। उनकी टीम पुर्तगाल लीग ए ग्रुप-2 में स्पेन के खिलाफ 0-1 से हार गई। इस हार से टूट चुके रोनाल्डो रोते हुए मैदान से बाहर गए। इस हार के साथ पुर्तगाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।स्पेन 11 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहा।वहीं, पुर्तगाल 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।नेशंस लीग के नियम के अनुसार लीग-ए के चार ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं। इस तरह ग्रुप-1 से क्रोएशिया, ग्रुप-2 से स्पेन, ग्रुप-3 से इटली और ग्रुप-4 से नीदरलैंड अंतिम-4 में पहुंचने मे सफल रही। पुर्गताल के अलावा विश्व चैंपियन फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड, बेल्जियम और पोलैंड जैसी मजबूत टीमें भी बाहर हो चुकी हैं।2019 में पहले नेशंस लीग को जीतने वाले पुर्तगाल की टीम को स्पेन के खिलाफ सिर्फ एक अंकों की जरूरत थी। वह अगर मैच ड्रॉ भी करा लेता तो सेमीफाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने गोल नहीं किया। दूसरे हाफ के अंत तक ऐसा लग रहा था कि पुर्तगाल मैच ड्रॉ कराने में सफल हो जाएंगा, लेकिन 88वें मिनट में मैच पलट गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments