अजमेर । भारतीय सेना में कार्यरत अजमेर निवासी सैनिक से ठगी हुई है। ठगों ने रेस्टोरेंट में रिव्यू के कई टास्क देकर लाखों रुपए हड़प लिए। पीड़ित सैनिक वर्तमान में असम में है। पीड़ित ने अजमेर एसपी के जरिए साइबर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि किशनगढ़ के जितेंद्र ने यह केस दर्ज करवाया है। उन्होंने शिकायत में कहा कि वह कई सालों से भारतीय सेना में असम में कार्यरत हैं। उसे पिछले दिनों कॉल आया और एक व्हाट्सऐप पर मैसेज मिला। जिसमें रेस्टोरेंट में डेमो रिव्यू और 5 स्टार नंबर देने पर प्रॉफिट का लालच दिया। टास्क पूरा करने पर उसे उसके अकाउंट की जानकारी ली। बाद में उसे अन्य टास्क के लिए टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ दिया। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि कॉइन डिजिटल मार्केटिंग कंपनी टेलीग्राम ग्रुप में उसे जोड़ लिया। इस बीच उसके पुराने टास्क के रुपए ट्रांसफर कर अपने झांसे में ले लिया। फिर ठगों ने उसे और टास्क दिए। जिसके स्क्रीनशॉट वह हर ग्रुप के एक प्रतिनिधि को भेजता था। हर टास्क पूरा करने से पहले उससे भी पैसे लिए जाते और बाद में उसे डबल करके दिए जाते थे। पीड़ित ने कहा कि बाद में उसे हर टास्क के नाम पर कई ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे लिये। झांसे में लेकर लाखों रुपए हड़प लिए। जब उसने अपना पैसा मांगा तो उसे क्रेडिट स्कोर बताया और कहा कि सौ पॉइंट होने पर ही उसे उसका भुगतान करेंगे। जिससे उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच जुटी है।
Contact Us
Owner Name: