Tuesday, June 25, 2024
Homeराज्‍यछत्‍तीसगढCG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update । छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस वाली गर्मी ने सभी को परेशान कर दिया है। रायपुर सहित कई जिलों में मानसून का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच  सुकमा के बाद अब बीजापुर में मानसून की एंट्री को गयी है। मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही मानसून पुरे प्रदेश में सक्रीय हो जाएगा।

प्रदेश में अगले 48 घंटे के दौरान मानसूनी गतिविधियां बढ़ेंगी, एक-दो दिन में बस्तर के शेष हिस्से में मानसून सक्रिय हो जाएगा। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में अगले 2 दिन हीटवेव चलने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचिभ ने बताया कि उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में एक से दो 2 डिग्री की वृद्धि होगी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञानिकों ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद जिले के कुछ हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं बालोद, राजनांदगांव और बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजधानी रायपुर में मानसून की एंट्री 15 जून तक होने के आसार हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments