जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना का समझौता पहली बार सार्वजनिक किया है। पीएम मोदी ने मंच से कहा कि गोविंददेवी जी ने घणो-घणो प्रणाम और दोनों राज्यों की जनता को इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए बधाई। पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना से दोनों राज्यों के विकास को गति मिलेगी और जल संकट का समाधान सुनिश्चित होगा।
जयपुर में विशेष कार्यक्रम में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मंच पर इस परियोजना का ड्राफ्ट पेश किया। कार्यक्रम में तीन नदियों के पानी से भरे घड़ों को मिलाकर पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना के घड़े में डाला गया। यह प्रतीकात्मक मिलन दोनों राज्यों के बीच जल बंटवारे और इस परियोजना की ऐतिहासिक शुरुआत का संदेश था।
इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी के सामने अपने कार्यकाल के एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि 43 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई। एक लाख से ज्यादा नौकरियों की प्रक्रिया चल रही हैं। उन्होंने पीकेसी-ईआरसीपी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस योजना से राजस्थान के 21 जिलों को पानी मिलेगा। साथ ही ढाई लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सकेगी।
वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि ईआरसीपी का विवाद पिछले 20 सालों से पेंडिंग था। उन्होंने कहा कि यह योजना पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और दूरदर्शी सोच के कारण संभव हो सकी है। पीकेसी-ईआरसीपी योजना के तहत राजस्थान और मध्य प्रदेश के जल संसाधनों का सामूहिक इस्तेमाल किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों राज्यों के जल संकट को दूर करना और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करना है।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कालीसिंध नदी के जल का कलश, सीएम मोहन यादव ने चंबल नदी के जल का कलश और सीएम भजनलाल शर्मा ने पार्वती नदी के जल के कलश को एक-एक करके पीएम मोदी को दिया। पीएम मोदी ने तीन नादियों का जल प्रतीकात्मक रामजल सेतु कलश में मिलाया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि 20 साल पुराना पानी का झगड़ा था। लंबे समय पर तक हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट तक गया। दोनों प्रदेश में ये जल की सौगात पीएम मोदी की वजह से ही पूरी हो पाई है। नदियों का मायका है मध्यप्रदेश। तीन नदियों को जोड़कर इस योजना पर काम किया। कई कारणों से 20 साल निकल गए। जिनके हाथ में यश और पुण्य होता है उसी को लाभ मिलता है। भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का भव्य अंदाज में स्वागत किया गया है।
मध्यप्रदेश-राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने किया परियोजना का ड्राफ्ट पेश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: