जयपुर । राजस्थान में मावठ और शीतलहर ने सर्दी बढ़ा दी है कल सीजन की पहली मावठ से दिन का तापमान गिरा है बारिश के बाद दिन में चल रही शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ाई है शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस तक दिन का अधिकतम तापमान गिर गया है चूरू, पिलानी में 17 डिग्री से भी अधिकतम तापमान कम रहा है।
आज राज्य के 18 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है 26-27 दिसंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. वहीं बादल छाने और उत्तरी हवाओं का असर धीमा पड़ने से रात का पारा बढ़ा है कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान चढ़कर डबल डिजिट में आ गया है. ब्यावर में लगातार शीतलहर का असर दिख रहा है सर्द हवाओं ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ाई है. मौसम में बदलाव के चलते आसमान पर बादल छा गए है. बादलों की ओट में छिपे सूर्यदेव भी अपनी किरणों के तेवर नहीं दिखा पा रहे है. सर्द हवाओं के चलते शहरवासियों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे है. वहीं शहर में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का असर जारी रहेगा।
शीतलहर ने बढ़ाई सर्दी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: