कोटा । उप महापौर पवन मीणा की अगुवाई में विकास कार्यो में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कोटा दक्षिण नगर निगम के कांग्रेसी पार्षद धरने पर बैठ गए। कांग्रेसी पार्षदों ने निगम के मुख्य गेट पर महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पार्षदों ने सभी वार्डो में टेंडर जारी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। उप महापौर पवन मीणा ने कहा कि कांग्रेसी पार्षदों की बदौलत जीतने वाले दक्षिण महापौर ने लोकसभा चुनाव के समय लालच के कारण भाजपा में शामिल हो गए। महापौर बीजेपी में जाते ही पक्षपाती हो गए। सालभर बाद निगम की ओर से टेंडर जारी किए गए। जिनमें चुन चुनकर बीजेपी पार्षदों के वार्डों में 1-1 करोड़ रुपए के काम की अनुशंसा की गई है। जबकि एक भी कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में टेंडर जारी नहीं किए है। इस कारण वार्ड की जनता परेशान है। पक्षपात की नीति को लेकर दीपावली के पहले आयुक्त को ज्ञापन देकर चेताया था। उनसे मांग की थी सभी वार्डों का मौका देखकर जहां जितनी जरूरत है उतना बजट दिया जाए। लेकिन निगम प्रशासन सोया हुआ है। मजबूर होकर कांग्रेसी पार्षदों को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा।
कोटा में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने दिया धरना
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: