जयपुर । किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती हैं। वहीं फसलों पर सब्सिडी और फसल बीमा भी किसानों के लिए वरदान बन गयी है। सरकार राजस्थान के किसानों के लिए एक कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत उन्नत तकनीक की खेती की ट्रेनिंग के लिए किसानों को विदेश भेजेंगे। इस योजना के तहत राज्य के किसान विदेश जाकर हाई-टेक खेती के गुर सीखे सकेंगे।
ट्रेनिंग के लिए किसान साथी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान के 100 युवा प्रगतिशील किसानों को किसान नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत इजरायल व अन्य देशों में कृषि भ्रमण भर भेजेंगे। इस पकर मुख्यमंत्री भजनलाल ने बजट में भी चर्चा की थी। पहले चरण में राज्य के 10 कृषि विभाग से खेती और डेयरी में प्रगतिशील 100 किसानों का चयन होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों की उम्र कम से कम 50 साल होनी चाहिए। किसान के पास किसान/पशुपालन के पास पासपोर्ट होना भी जरूरी है। किसान के नाम पर पिछले 10 साल से कम से कम एक हेक्टेयर खेती योग्य भूमि होना जरूरी है। डेयरी या पशुपालन में भी आवेदक को 10 साल से डेयरी से जुड़ा होना अनिवार्य है।
किसान विदेश जाकर हाई-टेक खेती के गुर सीखेंगे
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: