अजमेर । एसएचओ पर वकील से अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अजमेर जिला बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। वकीलों ने प्रदर्शन कर अजमेर एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देकर सिविल लाइन थाना अधिकारी पर वकील से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। साथ ही वकीलों ने तीन दिवस तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौर के नेतृत्व में वकील रैली निकालकर एसपी कार्यालय पर पहुंचे। वकीलों ने ज्ञापन देकर बताया कि जिला बार एसोसिएशन के वकील भानु प्रताप सिंह के साथ सिविल लाइन थाना अधिकारी छोटूलाल की ओर से अभ्रद व आपत्तिजनक व्यवहार किया गया। इसके साथ ही वकील समुदाय के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई। जिससे वकीलों में रोष व्याप्त है। वकीलों ने थानाधिकारी सिविल लाइन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसपी कार्यालय पर वकीलों का प्रदर्शन, तीन दिन नहीं करेंगे कार्य
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: