Monday, December 11, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशआज ग्वालियर आएंगे प्रधानमंत्री : सिंधिया स्कूली के स्थापना दिवस समारोह में...

आज ग्वालियर आएंगे प्रधानमंत्री : सिंधिया स्कूली के स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

ग्वालियर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम ग्वालियर किला स्थित सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने ग्वालियर आ रहे हैं। आज शामग्वालियर किला स्थित सिंधिया स्कूल का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह के प्रधानमंत्री मुख्य मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिय, नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यपाल मंगू भाई पटेल सहित स्कूल के पुराने और नए छात्र शामिल होंगे। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक सिंधिया स्कूल में रहेंगे। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान और प्रदेष भाजपा अध्यक्ष वीडी षर्मा भी समारोह में षामिल होंगे। समारोह की शुरुआत स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म से की जाएगी. इसमें मेहमान स्कूल के इतिहास से लेकर वर्तमान तक सबकुछ जान सकेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सिंधिया स्कूल का बैंड उनका स्वागत करेगा। इस समारोह में सिंधिया स्कूल के भूतपूर्व छात्र पार्ष्व गायक नितिन मुकेश सहित मीत ब्रदर्स भी शामिल होंगे।

प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंधिया स्कूल में लगाई गई प्रदर्षनी का अवलोकन करेंगे। इसके बाद यहां से न्यू मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखेंगे और सिंधिया स्कूल की परंपरा को दर्शाते हुए डाक टिकट का अनावरण करेंगे। पीएम इस दौरान माधव अवार्ड-2023 भी प्रदान करेंगे। समारोह में सालभर अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश के अग्रणी सिंधिया स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी का आगमन हो रहा है। व्यस्तता में समय निकालकर प्रधानमंत्री हमारी संस्था में आ रहे हैं। मोदी के दौरे को लेकर संस्था ही नहीं पूरे ग्वालियरवासी स्वागत के लिए उत्साहित हैं। सिंधिया स्कूल के इतिहास में ये महत्वपूर्ण समय दर्ज होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments