राष्ट्रपति सुबह पहुंचीं भोपाल, किया ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का शुभारंभ, 800 कलाकार हो रहे शामिल

भोपाल। राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में जनजातीय अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का आयोजन गुरुवार तीन अगस्त से पांच अगस्त तक किया जा रहा है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का शुभारंभ करने भोपाल पहुंची हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सुबह सवा ग्यारह बजे भोपाल विमान तल पर पहुंचीं। जहां … Continue reading राष्ट्रपति सुबह पहुंचीं भोपाल, किया ‘उत्कर्ष’ और ‘उन्मेष’ का शुभारंभ, 800 कलाकार हो रहे शामिल