स्कूली बच्चों की गणवेश का काम आखिरकार महिला स्व सहायता समूह को मिला, लाखों महिलाओं को मिला रोज़गार….
भोपाल | प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखी गई एक मार्मिक चिट्ठी ने प्रदेश की लाखों निर्धन महिलाओं की रोजगार की उम्मीद को जगा दिया है। वजह यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस आजीविका प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष शर्मा के पत्र के हवाले से
मप्र के सीएम को पिछले दिनों एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें यह मांग की गई थी कि सरकारी स्कूली बच्चों को गणवेश देने के लिए महिला स्व सहायता समूह से जुड़ी निर्धन महिलाओं सिलाई का काम दिया जाए। इस चिट्ठी का यह असर हुआ कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंचायत ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्व सहायता समूह बनाने का काम शुरु कर दिया है। महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रशासन ने जिले के सभी शासकीय स्कूलों के बच्चों को दी जाने वाली यूनीफार्म की सिलाई इन समूहों से कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।