Monday, June 24, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशBhopal : जान से प्यारी रील, बाइक से गिरा युवक, मौके पर...

Bhopal : जान से प्यारी रील, बाइक से गिरा युवक, मौके पर उड़े प्राण पखेरू

Bhopal। टीटी नगर थाना इलाके में निवार सुबह लिंक रोड नंबर एक पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जांच में पुलिस को पता चला कि वह तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए रील बना रहा था। इस दौरान संतुलन बिगडऩे से स्कूटर बेकाबू होकर फिसल गया था। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी जान चली गई। 

हादसे में उसके दो दोस्तों को भी चोट लगी है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।टीटी नगर पुलिस थाना के एएसआई चंद्रभान सिंह ने बताया- शिवाजी नगर का रहने वाला राज वर्मा एक कॉल सेंटर में काम करता था। उसने 9वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह शनिवार की रात 3 बजे दो दोस्त तन्मय वर्मा और रंजीत के साथ घूमने निकला था। पहले तीनों न्यू मार्केट गए, फिर अटल पथ पर कुछ देर बैठे। बाद में तड़के सुबह 4 बजे घर के लिए रवाना हुए। लिंक रोड नंबर 1 पर मामा के घर के सामने चलती गाड़ी पर रील बनाते हुए राज की गाड़ी स्लिप हो गई, और डिवाइडर से टकरा गई। इससे राज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तन्मय और रंजीत को मामूली चोट आई हैं।

पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार दोपहर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।तन्मय और रंजीत की हालत खतरे से बाहर है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि राज को रील बनाने का जुनून सा था। वह रोज सुबह सूनी सड़क पर वाहन चलाकर रील बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करता था।

राज वर्मा परिवार का छोटा बेटा था। बड़ा भाई कुलदीप वर्मा शहर के बाहर नौकरी करता है। मां मनीषा दो दिन पहले ही तीर्थ यात्रा के लिए निकली थीं। बेटे की मौत की सूचना के बाद मां ओंकारेश्वर से भोपाल के लिए रवाना हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments