इंदौर । बाणगंगा स्थित मावि नरवल में मध्यान्ह भोजन में ब्लेड निकलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। घटना के बाद मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ की तीन सदस्यीय टीम स्कूल पहुंचे और स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थियों के बयान लिए। इसके साथ मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी की जांच की। अब रिपोर्ट मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ एजेंसी मन्ना फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को स्कूल में मध्यान्ह भोजन में पुलाव और कड़ी परोसी गई थी। एक विद्यार्थी की प्लेट में परोसे गए पुलाव में ब्लेड निकली थी। मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे जिला पंचायत का जांच दल स्कूल पहुंचा। सबसे पहले जांच दल ने मध्यान्ह भोजन में आए खीर, पुड़ी और सब्जी की जांच की और क्वालिटी टेस्ट की। इसके बाद स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों से बातचीत की। इसके बाद पंचनामा बनाया। इस दौरान जांच दल ने स्कूल स्टाफ को मध्यान्ह भोजन विवरण प्रक्रिया के बारे में बताया। जांच के दौरान बीआरसी राजेंद्र तंवर भी मौजूद थे। इस बीच जांच प्रभावित करने के लिए मन्ना फाउंडेशन से सुपरवाइजर भी मौके पर पहुंचा था, और कुछ देर रूककर रवाना हो गया।
स्कूली बच्चों को परोसे गए पुलाव में निकली थी ब्लेड, प्रशासन हरकत में, सीईओ ने बैठाई जांच
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: