जबलपुर छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस के टीआई सचिन कुमार की कार का जबलपुर के भेड़ाघाट के नजदीक शनिवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कार के प्राइवेट ड्राइवर आकाश उर्फ विक्की की मौत हो गई। जबकि टीआई सचिन कुमार, एसआई दिनेश, पुलिस कर्मी प्रमोद घायल हो गए। जबलपुर पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ थाना की पुलिस एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले के आरोपी राकेश को गिरफ्तार करने नीमच आई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पार्टी छत्तीसगढ़ लौट रही थी। आरोपी को लेकर पुलिस शनिवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच जबलपुर में भेड़ाघाट के नजदीक पहुंची, तभी कार अचानक से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर आकाश उर्फ विक्की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी सचिन कुमार, एसआई दिनेश और आरोपी राकेश तिवारी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने की है।
छत्तीसगढ़ पुलिस की कार का जबलपुर के भेड़ाघाट में एक्सीडेंट; ड्राइवर की मौत, TI घायल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: