भोपाल । भोपाल गैस कांड की 38 वीं बरसी पर आज पुराने शहर में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में आज सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके अलावा महापौर मालती राय और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। सेंट्रल लाइब्रेरी के सभाकक्ष में प्रार्थना सभा सुबह 10.30 बजे शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि भोपाल गैस त्रासदी में प्राण गंवाने वाली दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज सभी धर्मगुरु ने प्रार्थना की है। भोपाल गैस त्रासदी सबक है कि हम अपनी जरूरतों के अनुसार ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करें। प्रकृति से उतना ही लें, जितना आवश्यक है। यह धरती सबके लिये है। सबको जीने का हक है। जरूरत से ज्यादा प्रकृति का दोहन हमारे ही विनाश का कारण बन सकता है। सभी धर्म मानव कल्याण की कामना के साथ प्रेरित करते हैं कि हम दूसरों की पीड़ा दूर करने के लिए कार्य करें। हम सब अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करें और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपने-अपने स्तर पर प्रयास करें। आज के दिन हम यह संकल्प लें कि इस दिशा में क्या अच्छा कर सकते हैं। कार्यक्रम में सीएम के संक्षिप्त उद्बोधन के बाद इसके बाद सभी ने दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
दिवंगतों की याद में सेंट्रल लाइब्रेरी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, सीएम शिवराज हुए शामिल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: