भोपाल। गुनगा थाना इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद पर गुस्साये एक पक्ष ने स्कूल में घुसकर जमकर हंगामा करते हुए मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊषा नवोदी ने शिकायत दर्ज कराते हएु बताया कि वह शासकीय पीएमश्री, उच्चतर माध्यमिक स्कूल में प्राचार्य हैं। शुक्रवार दोपहर स्कूल में परीक्षा चल रही थी। इस दौरान दो बच्चों के बीच मामूली विवाद हो गया था। विवाद की जानकारी लगने पर एक पक्ष के करीब दो दर्जन लोग स्कूल में घुस आये। पेपर चलने के कारण प्राचार्य सहित स्कूल में मौजूद स्टाफ ने उन्हें स्कूल से बाहर जाने को कहा तब वह आक्रोशित हो गए और गाली-गलौच करनी शुरु कर दी। विरोध करने पर उन्होनें शिक्षकों से मारपीट कर स्कूल में आग लगाने की धमकी दी। प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने अया, मुजाहि, इमरान, पप्पू समेत करीब दो दर्जन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बच्चो के विवाद में एक परिवार ने स्कूल में हंगामा कर दी आग लगाने की धमकी, बलवा दर्ज
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: