आगर-मालवा । मध्य प्रदेश में राहुल गांधी यात्रा का आज ग्यारहवां दिन है। यात्रा ने शनिवार सुबह आगर मालवा से होते हुए सुसनेर विधानसभा में प्रवेश कर लिया है। इसमें आज कम्प्यूटर बाबा भी शामिल हुए। आमला चौराहे पर मंत्रोच्चार के साथ राहुल गांधी सहित सभी का स्वागत किया गया। यात्रा का राजगढ़ टीम के द्वारा बजरंग रेस्टोरेंट पर स्वागत व ट्री ब्रेक करवाया गया। इसके बाद ये कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह चौहान के फार्म हाउस पर पहुंचेगी जहां पर 6 घंटे का विश्राम होगा। शाम 4 बजे यात्रा सुसनेर त्रिमूर्ति से प्रारंभ होगी जो लालाखेड़ी जोड़ पहुंचेगी, जहां पर रात्रि विश्राम होगा। इसमें करीब 3 से 4 हजार की संख्या में लोग शामिल हैं। राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। यात्रा में शामिल होने जा रहे जीरापुर के कांग्रेस नेता मांगीलाल शाह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का ग्यारहवां दिन, कम्प्यूटर बाबा भी हुए शामिल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: