भोपाल। राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाने में जमीन बेचने के नाम पर जालसाजी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस जॉच में सामने आया कि आरोपी वृद्व और उसके दो बेटो ने पीड़ित को सरकारी जमीन को अपनी बताकर बेचने का एग्रीमेंट कर लिया। थाना पुलिस के अनुसार कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित लेक व्यू कॉलोनी में रहने वाले फराज ताहिर पिता मोहम्मद ताहिर (41) ने लिखित शिकायत करते हएु बताया की प्रॉपटी खरीदने और बेचने का काम करते है। सितंबर, 2022 में उसने बरखेड़ा नाथू में स्थित एक जमीन का सौदा बद्री प्रसाद पाटीदार (87) और उसके उसके बेटों रविशंकर पाटीदार, पतिराम पाटीदार के साथ किया था। आरोपी पिता-पुत्र ने उसको यह अपनी अपनी बताते हुए सौदा तय किया। फराज ने एग्रीमेंट करते हुए उन्हें 11 लाख की टोकन मनी दे दी थी। बाकी की रकम नामांतरण के बाद देने की बात हुई थी। जब जमीन फराज के नाम करने का समय आया तब आरोपी पिता-पुत्र टाल-मटोल कर आनाकानी करने लगे। इसके बाद संदेह होने पर परेशान फरियादी ने थाने में शिकायत की। आवेदन की जॉच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने उसी जमीन का सौदा अन्य पीड़ित अनुज नामदेव से भी करते हुए एग्रीमेंट कर उससे भी 11 लाख रूपए ले लिए है। आगे की जॉच में जब पुलिस ने, राजस्व विभाग से जमीन के मालिक की जानकारी मांगी तब सामने आया कि आरोपियो ने जिस जमीन को अपना बताकर बेचा है, वह निजी नहीं बल्कि सरकारी जमीन है। जॉच के बाद बाद पुलिस ने आरोपी पिता और दोनो बेटों के खिलाफ जालसाजी का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।
बाप-बेटो ने सरकारी जमीन को अपनी बताकर दो लोगो को बेचा
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: