मिसरोद से सीहोर नाका समेत पांच एलीवेटेड रोड बनेगी, यानि एक सड़क पर ही दूसरी रोड होगी

भोपाल। मिसरोद से सीहोर नाका तक बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बीआरटीएस खत्म कर इसपर 619 करोड़ रुपए से एलीवेटेड रोड यानि मौजूदा सडड़ पर ही दूसरी रोड बनाई जाएगी। यह राष्ट्रीय राजमार्ग के सुपुर्द होने के बाद यहां केंद्र के ब्रिज फंड से राशि मिलेगी। बीआरटीएस शहर के बीच में यातायात आवाजाही का सबसे बड़ा … Continue reading मिसरोद से सीहोर नाका समेत पांच एलीवेटेड रोड बनेगी, यानि एक सड़क पर ही दूसरी रोड होगी