Sunday, March 16, 2025
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशGIS 2025: पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से...

GIS 2025: पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में कुल 4468 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले

इंदौर: भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्य प्रदेश पर्यटन को 4,468 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले। आईएचसीएल ने राष्ट्रीय उद्यानों और बड़े शहरों में नए होटल खोलने का प्रस्ताव दिया है। वहीं, इमेजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने इंदौर में वाटर पार्क खोलने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही कई बड़ी कंपनियों ने मध्य प्रदेश पर्यटन में निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।

एमपी पर्यटन में 4468 करोड़ रुपए के प्रस्ताव

1. अयोध्या क्रूज लाइन्स

मध्य प्रदेश में प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओं के लिए 70 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव।

2. नॉलेज माइनिंग एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड

प्रस्तावित क्रूज पर्यटन परियोजनाओं और हाउस बोट आदि के साथ वाटर स्पोर्ट्स के लिए 100 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव।

3. जहांनुमा ग्रुप ऑफ होटल्स

मांडू में नया प्रीमियम होटल स्थापित करने के लिए 18 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव।

4. अमेजन प्राइम, हॉलीवुड प्रोजेक्ट, जी5 और अन्य निवेशक

300 करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव।

5. ट्रेजर ग्रुप

खंडवा के नजरपुरा द्वीप पर लग्जरी रिसॉर्ट, खजुराहो के दातला पहाड़ के पास मिनी गोल्फ कोर्ट और रिसॉर्ट, सांची के पास गोल्फ कोर्ट और लग्जरी रिसॉर्ट के लिए 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

6. आईएचसीएल

इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और पेंच के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में 5 नई इकाइयों की स्थापना के लिए 1960 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

7. आईटीसी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड

लूनेरा कैसल, हेरिटेज होटल आईटीसी, धार और आईटीसी भोपाल के विकास के लिए 250 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

8. इमेजिका वर्ल्ड एंटरटेनमेंट लिमिटेड

इंदौर के पास वाटर पार्क बनाने के लिए 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

9. एमआरएस ग्रुप

महेंद्र भवन पन्ना, क्योटी फोर्ट रीवा और सिंहपुर पैलेस, चंदेरी में लग्जरी बुटीक के लिए 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

10. नीमराणा

चंदेरी के राजा-रानी महल के विकास के लिए 20 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

11. ओबेरॉय

राजगढ़ पैलेस, खजुराहो में नई इकाई में 450 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

12. इवॉल्व बेक रिसॉर्ट्स

पन्ना टाइगर नेशनल पार्क के पास नए वेलनेस रिसॉर्ट के लिए 150 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

13. हिल्टन ग्रुप

जबलपुर और भोपाल में 254 कमरों की 2 इकाई स्थापित करने के लिए 200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव।

14. इंडिगो

ग्वालियर किले में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार

एमपी में हर पर्यटक के लिए कुछ खास है

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अगर किसी राज्य में निवेशकों के लिए सभी सुविधाएं और हर पर्यटक के लिए कुछ खास है तो वह मध्य प्रदेश है। राज्य में पर्यटन के बढ़ते अवसरों और निवेश को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सिर्फ पर्यटन पर ही होगी। राज्य में पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को विकसित करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और पर्यटकों को अविस्मरणीय पर्यटन अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

क्या कहा अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने?

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश में शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए कहा कि करीब 20 साल पहले उन्होंने एक फिल्म में मध्य प्रदेश में गाइड की भूमिका निभाई थी। उस समय मैंने एमपी की खूबसूरती देखी थी। तब से मुझे एमपी से प्यार हो गया। मैं पहले से ही एमपी से जुड़ा हुआ था और बाद में ब्रांड एंबेसडर बन गया। घरेलू पर्यटकों को यह बताना होगा कि पर्यटन के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है, सब कुछ एमपी में ही है। मैं खुद अगले महीने पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश घूमने आऊंगा। मैं दिल से मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ हूं। एमपी खूबसूरत, अनूठा और अद्भुत है।

मेक माई ट्रिप- ओरछा में 'पिंक टॉयलेट'
महिला पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेक माई ट्रिप ओरछा के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर आधुनिक 'पिंक टॉयलेट' का निर्माण कराएगी। इस पहल से स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

इंडियाहाइक्स- नए ट्रेकिंग रूट
इंडियाहाइक्स राज्य में नए ट्रेकिंग ट्रेल्स विकसित करेगा। एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उद्यमियों के लिए प्रचार, वीडियो, फोटोग्राफी और कौशल विकास कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

एल्केमी क्रूज लाइन्स- क्रूज सुविधा का विस्तार
एल्केमी क्रूज लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड नर्मदा नदी पर कुक्षी (मध्य प्रदेश) से गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक क्रूज संचालित करने की योजना बनाएगी।

ग्वालियर किले पर पर्यटन सुविधाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास के लिए एमओयू
इंडिगो एयरलाइंस ग्वालियर किले का संरक्षण, नए अनुभवों का विकास, ऐतिहासिक संरचनाओं, प्रदर्शनियों और साइनेज आदि को बदले बिना विकास करेगी।

संयुक्त राष्ट्र महिला- लैंगिक समानता को बढ़ावा
संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन (यूएन महिला) राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लैंगिक समानता और महिलाओं और लड़कियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।

नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग- नर्मदा क्रूज लाइन परियोजना
नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स लिमिटेड नर्मदा क्रूज लाइन परियोजना के विकास और संचालन के लिए रणनीति तैयार करेगा।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group