Monday, June 24, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP News: अब मोबाइल की तरह चार्ज कर सकेंगे बिजली मीटर, पांच...

MP News: अब मोबाइल की तरह चार्ज कर सकेंगे बिजली मीटर, पांच जुलाई से घर-घर लगाएगी सरकार, जानें पुरी‍ डिटेल

MP News: भोपाल। अब मध्‍य प्रदेश में उपभोक्‍ता मोबाइल की तरह बिजली मीटर चार्ज कर सकेंगे। इससे अब उपभोक्‍ताओं को बिजली कार्यालय जाकर बिल जमा करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। अब लोग घर बैठे अपना बिजली मीटर चार्ज कर सकेंगे और बिजली का उपयोग कर सकेंगे। इससे उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल जमा करने की लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा और समय की बचत होगी। इसके लिए सरकार पूरे प्रदेश में पांच जुलाई से बिजली के स्‍मार्ट मीटर लगाने जा रही है। इसके लिए सर्वे हो चुका है। ये मीटर अलग-अलग चरण में लगाए जाएंगे। इसके पहले चरण में लगभग 2 लाथ 66 हजार मीटर लगेंगे। स्मार्ट मीटर सबसे पहले रहवासी इलाकों में लगाए जाएंगे। स्मार्ट में डिस्प्ले यूनिट होगी, लास्ट रिचार्ज की जानकारी मिलेगी। रिचार्ज की डेट, टाइम, अमाउंट देखा जा सकता है। इसके साथ ही करंट बैलेंस कितना है, यह भी दिखेगा। मीटर में एक ऑप्टिकल पोर्ट होगा। जिससे मीटर के अंदर एमआरअइा जैसा स्कैन हो सकेगा। लेकिन इसका इस्तेमाल उपभोक्ता नहीं कर सकेंगे। स्मार्ट मीटर में एक चाबी होगी, जिससे रिचार्ज कराया जा सकेगा। इसके बाद ए, बी, सी कोड जनरेट होंगे। 20 अंकों का यह कोड कंज्यूमर को एंटर करना होगा, जिससे मीटर चालू हो जाएगा। इसके साथ ही ब्लू टूथ भी रहेगा। मोबाइल से जोड़कर यूपीआई के जरिए रिचार्ज किया जा सकेगा। एक मीटर टर्नेल रहेगी, जिससे खंभे से आने वाली सर्विस केबल को जोड़ा जाएगा।

भोपाल में 255 करोड़ रुपए से लगेंगे स्‍मार्ट मीटर

आपको बता दें कि भोपाल के पुराने शहर से शुरू होने वाला बिजली का यह दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पहले पिछले साल सितंबर में भानपुर से अंडरग्राउंड केबल बिछाने की शुरुआत की गई थी। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुताबिक, केंद्र सरकार की रिवेंप्ड रिफॉर्म्स डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के तहत ये काम भोपाल में 255 करोड़ रुपए में होगा। सिटी सर्कल की बात करें तो वेस्ट डिवीजन में बिजली चोरी की संभावनाएं सबसे कम लगभग 15% के आसपास है। इसलिए यहां दूसरे चरण में काम किया जाएगा।

क्‍या होंगे स्‍मार्ट मीटर के फायदे

जब बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचती है, तब ट्रांसमिशन लॉस होता है। अभी भी लगभग तीन फीसदी हानि होती है। स्‍मार्ट मीटर से यह तीन फीसदी की हानि नहीं होगी। इस तरह स्‍मार्ट मीटर से बिजली की बचत होगी। पुराने शहर के कई इलाकों में हर महीने करीब 1.30 करोड़ रुपए की बिजली चोरी की जाती है। जो कि स्मार्ट मीटर से रुकेगी। करीब 1.70 लाख उपभोक्ताओं ने पिछले 7 महीने से पेमेंट नहीं किया है। स्मार्ट मीटी लगने से बकाया होगा ही नहीं। स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में अगर आपके पास पुराना मीटर है, जिसे तत्काल बदलने की आवश्यकता है तो कुछ आपूर्तिकर्ता पारंपरिक मीटर की स्थापना के लिए शुल्क ले सकते हैं। जबकि स्मार्ट मीटर को लगवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। आपको बता दें कि कृषि श्रेणी को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के मीटर बदले जाएंगे। वर्तमान में लगे मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिनसे बिजली चोरी नहीं होगी। जितनी जरूरत होगी, उतना रिचार्ज करवाकर फायदा ले सकेंगे। इस तरह स्‍मार्ट मीटर से बिजली चोरी में भी लगाम लगेगी और सरकार को तुरंत बिजली का भुगतान मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments