भोपाल । मध्य प्रदेश में नए साल से पहले बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। एमपी में इस समय कड़ाके की ठंड से राहत मिली हुई है। राजधानी भोपाल में इस दिसंबर पहली बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। 2 दिन बाद प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा। शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में कोहरा छाया रहा। दिन में धूप खिली रही। दिसंबर अंत में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चलने की संभावना है। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बादल छा सकते है, कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि 25 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव होगा। 27 दिसंबर को एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने से 28 दिसंबर से बादल छा सकते हैं और कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ चक्रवात और हवा का रुख पूर्वी एवं दक्षिण-पूर्वी होने से अगले चार दिनों तक तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी।
प्रदेश में अगले सप्ताह होगी बारिश
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: