जयपुर । प्रदेश में 13 नवंबर को 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल ने बताया कि उपचुनाव को लेकर लगातार उच्च स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा जिन शॉप पर काम किया जाता है उनका रिव्यू कर उस आधार पर उन सभी जिला पुलिस को काम करने के आदेश दिए गए हैं जहां पर उपचुनाव होने हैं. चाहे लाइसेंसी हथियारों को जमा करने का काम हो या फिर गैर जमानती वारंट वाले बदमाशों की गिरफ्तारी, शराब, ड्रग्स और अन्य माफियाओं पर नकेल कसने का एक्शन सहित तमाम बिंदुओं पर पुलिस काम कर रही है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को जो टास्क दिए गए हैं उनकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही यदि किसी जिले द्वारा कोई कमी रखी जा रही है तो उसे उस कमी को दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि उपचुनाव पूर्णतया शांतिपूर्ण तरीके से और भय मुक्त वातावरण में संपन्न होंगे. होम वोटिंग के तहत मतदान का प्रथम चरण 4 नवंबर से 8 नवंबर तक और प्रथम चरण में अनुपस्थित रहे मतदाताओं के लिए दूसरा चरण 9 से 10 नवंबर तक आयोजित होगा. यदि दोनों चरणों में मतदान दल को मतदान घर पर नहीं मिलता है, तो वह मतदान केंद्र पर जाकर भी मतदान नहीं कर सकेगा. इस होम वोटिंग नवाचार में 85 वर्ष से अधिक उम्र के एवं 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तता वाले मतदाता, जो मतदान बूथ पर जाकर वोट देने में असमर्थ है, उनका सर्वे बीएलओ द्वारा संपन्न कर पात्र मतदाताओं की सूची तैयार की गई है. जिनका मतदान उनके घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण गोपनीयता का पालन करते हुए पूरी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ संपन्न करवाया जाएगा।
उपचुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पूरी की तैयारी
Contact Us
Owner Name: