राजस्थान में जयपुर के बस्सी थाना इलाके में मंगलवार देर रात राजधोक टोल प्लाजा पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस चेतक को टक्कर मार दी, जिससे चेतक के पास खड़े चालक अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि देर रात, तेज गति से आ रहे ट्रक ने पहले पुलिस चेतक को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रक आगे खड़े एक अन्य ट्रक और दूध के टैंकर से भी जा भिड़ा। हादसे में ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक अंदर फंस गया।
हादसे की सूचना मिलते ही बस्सी थानाधिकारी राजीव यदुवंशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक पुलिसकर्मी अतर सिंह के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। वहीं, केबिन में फंसे घायल ट्रक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। तेज रफ्तार और लापरवाही को प्राथमिक वजह माना जा रहा है। यह घटना सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की जरूरत को एक बार फिर उजागर करती है।