डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जय हिंद नगर कॉलोनी में एक महिला को धक्का देकर स्कूटी सवार 2 बदमाश पर्स छीनकर भाग गए. पर्स में कैश ओर मोबाइल था। पुलिस अब बदमाशो की तलाश कर रही है. कोतवाली थाना क्षेत्र के जय हिंद नगर कॉलोनी में रविवार रात के समय वारदात हुई.
कॉलोनी के गली नंबर 4 निवासी संगीता पत्नी जगदीश शाह घर की तरफ आ रही थी. गली में थोड़ा अंधेरा था. इस दौरान स्कूटी सवार 2 बदमाश आए। बदमाशो ने संगीता शाह को पीछे से धक्का मारा, जिससे संतुलन बिगड़ गया. बदमाशों ने महिला से पर्स छीन लिया और स्कूटी लेकर भागने लगे.
महिला ने चिल्लाते हुए पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से भाग निकले. संगीता शाह ने बताया कि पर्स में आधार कार्ड, 15 हजार रुपए का मोबाइल और 2 हजार रुपए केश थे, जिसे बदमाश पर्स के साथ ले गए.
वारदात के बाद महिला कोतवाली थाने पहुंची. जहां बदमाशों के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस शहर में जगह जगह लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
महिला से पर्स छीनने के बाद फरार हुए स्कूटी सवार बदमाश, पुलिस की तलाश जारी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: