जयपुर: एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पिछले ढाई दिन से पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों को मनाने के लिए सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना दौसा में उपचुनाव प्रचार छोड़कर जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने माइक से युवाओं से बात करने की कोशिश की, लेकिन आवाज ठीक से नहीं पहुंचने के कारण एक पॉलीथिन बैग में संदेश लिखकर रस्सी के जरिए भेजा गया, जिसमें डॉ. मीना ने लड़कों को पानी पिलाने के लिए राजी किया और उन्हें पानी की बोतल पहुंचाई।
खुद टंकी पर चढ़े मंत्री
इसके बाद वहां मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर डॉ. मीना ने बीच का रास्ता निकालने की बात कही। सुबह करीब 11 बजे राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना मौके पर पहुंचे और युवाओं से बात करने का फैसला किया। सबसे पहले मंत्री ने माइक से युवाओं को समझाने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी। लेकिन, जब वे नहीं माने तो मंत्री खुद टंकी पर चढ़ गए और प्रदर्शनकारियों से सीधे बात की। यह फैसला काफी साहसिक और अनोखा था, और इसने इलाके में मौजूद लोगों का ध्यान खींचा।
यह है मामला
जयपुर में पिछले दो दिनों से दो युवक पानी की टंकी पर बैठकर एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन जयपुर के हिम्मत नगर इलाके में हो रहा था। युवकों ने मांगों के समर्थन में बैनर भी लगाए थे। इस प्रदर्शन से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस और प्रशासन ने कई बार युवाओं को टंकी से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।
ये हैं आरोप
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि एसआई भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं। पात्र अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। इस वजह से वे इस परीक्षा को रद्द कर नई प्रक्रिया से भर्ती करने की मांग कर रहे थे। टंकी पर प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं का कहना था कि जब तक उनकी मांगें नहीं सुनी जातीं, वे नीचे नहीं उतरेंगे।
मंत्री ने की शांति की अपील
युवाओं के टंकी से नीचे उतरते ही पुलिस और प्रशासन ने राहत महसूस की और इलाके में शांति बहाल हो गई। इस घटना के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने जनता से किसी भी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से और कानून के दायरे में रहकर करने की अपील की है।