पटना । पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई सरकार है ही नहीं। और यहां जो सरकार चल रही है वह अब होश में नहीं है। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि चर्चा करनी पड़ रही है कि राज्य में सरकार है भी की नहीं।
तेजस्वी ने कहा कि अगर यहां सरकार है, तब सीएम नीतिश को लीड करना चाहिए, लेकिन वे कोई भी निर्णय लेने लायक बचे ही नहीं है। यहां सरकार कुछ रिटायर्ड अधिकारी, पटना और दिल्ली के 2 नेता चला रहे हैं। मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई संवाद नहीं हो रहा है। ना सदन में कोई बात कर रहे हैं ना हमारे चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से बिहार में फिर खेला होने की अटकलों पर तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है, ये सब बेकार की बातें हैं। इसमें कहीं कोई भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नीतिश को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। उनकी जगह उनके मंत्री संजय झा जवाब दे रहे है। इन लोगों ने सीएम नीतीश को कैद करके रखा हुआ है। अब इस बात को कोई माने चाहे ना माने लेकिन यही सच्चाई है।
बीपीएससी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ है, तब पेपर रद्द होना चाहिए। री-एग्जाम होना चाहिए। एक सेंटर की परीक्षा को बीपीएससी ने रद्द किया है। साथ ही बाकी सेंटर की भी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। शिकायतें हर जगह से आ रही हैं। इसके बाद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है। 17 महीने सरकार में रहने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी थी। जो कि अब दुख में बदल चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि तब जो 3.50 लाख बहाली निकाली गई थी। उसी में लोगों को नौकरी मिल रही है, इसके अलावा एक साल बाद अभी तक एनडीए सरकार में लोगों को एक भी नौकरी नहीं मिली है। पेपर लीक आम हो चुका है। अभ्यर्थियों पर लाठी- डंडे चलाए जा रहे हैं। छात्रों की आंखों में आंसू है। उनके पीठ पर लाठियों के दाग हैं।
तेजस्वी का बिहार सरकार पर हमला, नीतिश को कुछ लोगों ने कैद कर लिया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: