उदयपुर: उदयपुर शहर के पारस चौराहे पर मंगलवार को एक युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की डंडे से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने के बावजूद आरोपी युवक नहीं रुका और पुलिसकर्मी पर डंडे से वार करने लगा। इस दौरान भीड़ में से किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया। वीडियो में युवक होमगार्ड पर डंडे से वार करता नजर आ रहा है। मारपीट करने वाले युवक का नाम किशनपोल निवासी कुमेल उर्फ सैयद जोहेब बताया जा रहा है। उसके खिलाफ सूरजपोल थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
कागजात मांगने पर शुरू किया विवाद
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक वैन लेकर चौराहे से गुजर रहा था। ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड ने उसे रोका और गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। इस पर वह भड़क गया और गुस्से में होमगार्ड से विवाद करने लगा। मामला बढ़ गया। इसी बीच आरोपी युवक वैन में रखा डंडा निकाल लाया और कांस्टेबल की पिटाई शुरू कर दी। थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
आदतन अपराधी
बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमला करने वाला यह युवक आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ पहले भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।