बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार Sunny Leone अपने डांस और मासूमियत के साथ बिंदास अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छवि बनाई हैं। वहीं सनी कई मौको पर मजाकिया अंदाज में लोगों को गुदगुदाती नजर आई है। इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है।
जिसमें वह Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट और तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक Abdu Rozik को कॉपी करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में जिस तरह से Sunny Leone अब्दू रोजिक की मिमिक्री कर रही है, उसे देखकर यकीनन आप सनी लियोनी के फैन हो जाएंगे। दरअसल हाल ही में Sunny Leone ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देख सकते है कि सनी पर्पल ड्रेस में एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं। खास बात यह है कि उनके हाथों में एक बर्गर है और सनी Abdu Rozik के स्टाइल में बर्गर को प्रोनाउंस करती हैं। उनकी इस वीडियो को देख कर आप की हंसी भी छूट पड़ेगी।
अब्दू ने अपने स्टाइल में बोला था ‘बर्गर’
गौरतलब है कि अब्दू तजाकिस्तान से है, इसी वजह से उनके बोलने का स्टाइल दूसरों से काफी अलग है। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा सलमान खान के शो Bigg Boss 16 में अपनी फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरन सिद्धार्थ ने Abdu Rozik से कहा था कि टास्क पूरा करने पर उन्हें बर्गर मिलेगा।
इसी दौरान जिस स्टाइल से अब्दू ने बर्गर बोला था वह लोगों को बीच काफी पसंद किया गया था।अब्दू का यह स्टाइल Sunny Leone को इतना पसंद आ गया है कि उन्होंने भी वीडियो बना ली। इतना ही नहीं बल्कि Abdu Rozik की तरह ही सनी भी बाहर देश से ही आई थी और उन्हें भी उस समय हिंदी नहीं आती थी। यहीं वजह है कि सनी छोटे अब्दु को इतना पसंद करती है।