SSC CHSL: कर्मचारी चयन आयोग, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा या सीएचएसएल 2024 पंजीकरण विंडो बहुत जल्द बंद करने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तुरंत आवेदन कर दें। आपको बता दें की टियर-1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) जून-जुलाई 2024 में आयोजित होने वाली है। टियर-2 की परीक्षा की तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है। आवेदन विंडो बंद करने के बाद आयोग की ओर से सुधार विंडो 10 से 11 मई 2024 तक खुलेगी। SSC CHSL टियर 1 परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली है।
आवेदन शुल्क
आयोग की ओर से आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। महिला उम्मीदवारों और आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता
- डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए – साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास।
- एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ ग्रेड ए – किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास।
आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवार का आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएंगे।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
- संबंधित पद के लिए आवेदन करें, दस्तावेज अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।