Thursday, October 5, 2023
Homeवायरल विडियोDesi Jugaad: पानी से बचने के लिए लगाया गजब का देसी जुगाड़,...

Desi Jugaad: पानी से बचने के लिए लगाया गजब का देसी जुगाड़, देखें वायरल वीडियो

Desi Jugaad : सोशल मीडिया पर आये दिन काफी सारे जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कई सारे वीडियो देख अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आपको हंसी आ जाती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक युवक ने सड़क पर भरे पानी से बचने के लिए ऐसा देसी जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर वैज्ञानिक भी अपना माथा पकड़ लेगें। इस शख्स के जुगाड़ को देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आपके दिमाग में कभी ऐसा आइडिया क्यों नहीं आया। यह शख्स जिस सड़क से गुजर रहा था, चारों तरफ के लोग बस इसे ही निहार रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है।

पानी से बचने के लिए गजब का जुगाड़

दरअसल देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वो एक से एक मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो और कंटेंट को लोग काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अब जुगाड़ का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स अनोखे अंदाज में पानी में चल रहा है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो आप देख सकते हैं कि एक युवक बाढ़ के पानी में बाहर निकलता है। इस बीच सड़क पर भरे पानी और कीचड़ से खुद को बचाने के लिए शख्स ने जो जुगाड़ निकाला है, उसे देखकर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। दरअसल, शख्स ने दो प्लास्टिक के स्टूलों को रस्सी के सहारे बांध लिया है। इसके बाद इन रस्सियों को उसने अपने एक-एक हाथ में पकड़ लिया है। अब आप देख सकते हैं कि जब शख्स को पानी में अपना दाहिना पैर रखना होता है तो वह दाहिने हाथ के स्टूल को रस्सी के सहारे पानी में रखता है। इसके बाद वह उस पर खड़ा हो जाता है। इसके बाद जब शख्स को बायां पैर रखना होता है तो वह बायां हाथ आगे कर रस्सी के सहारे स्टूल को पानी में रखता है और उस पर खड़ा हो जाता है। ऐसा कर-करके वह पानी में बड़े आराम से चलता चला जा रहा है। शख्स के इस जुगाड़ को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उसके दिमाग की जमकर सराहना कर रहे हैं।

यहां देखें, वायरल वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर anand mahindra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘ जैसा कि कहते हैं आवश्यकता ही आविष्का की जननी है’। इस वीडियो को अब तक लाखो लोग देख चुके हैं। और इस पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इसके साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘इसमें गिरने की संभावना काफी कम होती है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments