अभय सिंह : महाकुंभ फेम IITian बाबा आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर लोगों से बातचीत करने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए लाइव भी आते हैं. हाल ही में उनके एक लाइव के दौरान किसी ने विवादित शो इंडियाज़ गॉट लैटेंट पर टिप्पणी करने को कहा तो IITian बाबा उर्फ अभय सिंह ने कहा कि उन्हें इस विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है. IITian बाबा (अभय सिंह) ने कहा, "यार मैं ये सब तो देख ही नहीं रहा हूं. मैं सारा दिन अपने काम में व्यस्त रहता हूं. इतना व्यस्त हूं कि मैं अपने ऊपर बनने वाले वीडियोज़ भी नहीं देख पाता." उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कर्म से मतलब है, भगवान कहते हैं कर्तव्य पर ध्यान देना चाहिए इसलिए वो अपने कर्तव्य पर ध्यान देते हैं. बता दें कि इंडियाज़ गॉट लैटेंट शो फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई है. इस शो में किए गए विवादित टिप्पणियों के बाद शो के होस्ट समय रैना और मशहूर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया पर केस दर्ज किया गया है. शो के दौरान की गईं अश्लील टिप्पणियों पर लगातार सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. ऐसे में लोग हर किसी का जवाब जानना चाहते हैं.
क्या है इंडियाज़ गॉट लैटेंट विवाद?
पॉडकास्ट शो के होस्ट 'बीयर-बाइसेप्स' के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया, जो धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा करते हैं, उनकी इस शो पर की गई एक अश्लील टिप्पणी ने लोगों को नाराज कर दिया. इसके बाद आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया और कई लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांग ली है, लेकिन मामला अभी शांत नहीं हुआ है. लोग अब भी इस शो और होस्ट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस विवाद की जांच में जुटी है.
इस बीच, शो के निर्माताओं ने सफाई दी है कि उनका उद्देश्य केवल मनोरंजन था, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना. लेकिन यह विवाद दिखाता है कि समाज में कुछ विषय बेहद संवेदनशील होते हैं और किसी भी सार्वजनिक मंच पर बोलते समय विशेष सतर्कता जरूरी है, और सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे मंचों का आज की युवा पीढ़ी पर कितना प्रभाव पड़ता है. अब पुलिस कार्रवाई के नतीजों पर नजर रहेगी और सवाल उठेगा कि ऐसे बयानों पर नियंत्रण कैसे रखा जाए.