ट्रंप: नए फैसले से भारतीय दवा कंपनियों के शेयर फिर से गिर गए हैं. ट्रंप ने ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और दवाओं के आयात पर 25% तक टैरिफ लगाने की योजना बनाई है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है कि यह टैरिफ किन देशों पर लागू होगा. इससे पहले ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो मार्च से लागू हो जाएगा.ट्रंप के टैरिफ की धमकी से इस साल दवा कंपनियों के शेयरों का इंडेक्स निफ्टी फार्मा 13% से ज्यादा गिर चुका है. पिछले हफ्ते जब ट्रंप ने अपने पारस्परिक (Reciprocal) टैरिफ योजनाओं का प्रस्ताव रखा था, तो यह इंडेक्स लगभग 6% फिसला था|
2 लाख करोड़ रुपये डूबे! – इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारत, जापान और यूरोपीय यूनियन पर पड़ेगा. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रंप की टैरिफ की धमकी के कारण इस साल निफ्टी फार्मा में निवेशकों का 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है|
ट्रंप ने टैरिफ पर क्या कहा?
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने दवाओं और सेमीकंडक्टर चिप्स पर कहा, "यह 25% और उससे ज्यादा होगा, और यह एक साल के दौरान काफी बढ़ जाएगा." उन्होंने कहा कि वह नए इंपोर्ट ड्यूटी की घोषणा करने से पहले कंपनियों को अमेरिका आने का समय देना चाहते हैं. हालांकि, अमेरिकी टैरिफ की संभावित चिंताओं के बावजूद, एनालिस्ट दवा कंपनियों को लेकर आशावादी बने हुए हैं|
US के भारतीय दवा कंपनियां क्यों अहम?
HSBC के अनुसार, अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा सिस्टम में जेनेरिक दवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, ऐसे टैरिफ का प्रभाव कम से कम होगा. भारतीय दवा कंपनियां अमेरिका को 60% जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति करती हैं. यहां स्वास्थ्य सेवा लागत को कम करने में भारतीय दवा कंपनियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. HSBC का अनुमान है कि बाजार इस क्षेत्र की लंबी अवधि विकास संभावनाओं पर केंद्रित रहेगा|
किन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट?
बुधवार को निफ्टी फार्मा 3.19% तक गिरकर कामकाज करते दिखा. Abbott, Lupin और Ajanta Pharma में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है|
Aurobindo Pharma में इंट्राडे के दौरान 9.5% तक की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, बाजार में रिकवरी के साथ ही इस स्टॉक में भी निचले स्तरों से रिकवरी दिखी. कंपनी की सब्सिडियरी को US FDA ने जांच के बाद आपत्तियां जारी की है|
Zydus Life Sciences शेयर शुरुआती कारोबार में 6.45% तक फिसलते दिखा. जबकि Lupin में 6% की गिरावट दिखी. Dr Reddy's Labs और Ajanta Pharma में शुरुआती कामकाज के दौरान 2% से ज्यादा की गिरावट दिखी|