नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात के नवसारी जिले में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार होगा। नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर मोदी के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में रहेगी।
निपुना तोरावने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी
उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों में 2,100 से अधिक कांस्टेबल, 187 सब-इंस्पेक्टर, 61 इंस्पेक्टर, 16 डीएसपी, 5 एसपी, एक आईजी और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक अधिकारी शामिल होंगी। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुना तोरावने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी।
पीएम मोदी का एक हफ्ते में दूसरा गुजरात दौरा
उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को बताएगी कि कैसे महिलाएं गुजरात को सुरक्षित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक सप्ताह में यह दूसरा गुजरात दौरा होगा। विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर पीएम गुजरात आए थे। उन्होंने गिर लायन सफारी और अनंत अंबानी के वनतारा का दौरा किया।
हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम तक हर जगह महिला सुरक्षाकर्मी रही मौजूद
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात पुलिस ने एक खास पहल की है। गुजरात पुलिस ने पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी है। पीएम मोदी के हेलीपैड पहुंचने से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर जगह सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों पर होगी।
लखपति दीदी होंगी सम्मानित
पीएम नरेंद्र मोदी नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे और लखपति दीदी से बातचीत करेंगे और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य सरकार की जी-सफल और जी-मैत्री योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि जी-मैत्री ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम कर रहे स्टार्टअप को वित्तीय सहायता और सहायता प्रदान करेगी। जी-सफल में गुजरात के अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और उद्यमिता प्रशिक्षण दिया जाएगा।