जयपुर, 27 जुलाई। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने तीज महोत्सव – 2025 के अवसर पर राजधानी जयपुर स्थित पोंड्रिक पार्क, तालकटोरा में क्राफ्ट एंड फूड मेले का रविवार को शुभारम्भ किया।
दिया कुमारी के साथ जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य एवं कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकशवाणी के द्वारा प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण भी सुना।
दिया कुमारी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
दिया कुमारी ने तीज पर प्रदेश की महिला शक्ति को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पूरे राज्य में तीज का त्यौहार बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। इस बार तीज का त्यौहार अधिक भव्यता से मनाया जा रहा है। जिसमें तीज माता की सवारी, महिलाओं के लिए पोंड्रिक पार्क में क्राफ्ट एंड फूड मेले का आयोजन, छोटी चौपड़ पर तीज माता की महाआरती भी बड़े आकर्षण हैं।
दिया कुमारी ने बताया कि इस बार तीज महोत्सव में "महा आरती" का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जयपुर परकोटा के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
दिया कुमारी ने क्राफ्ट मेले में कहा कि इस रंग-बिरंगे आयोजन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोकनृत्य, व्यंजन और हस्तशिल्प की झलक देखने को मिल रही है। यह आयोजन राजस्थान की संस्कृति, लोककलाओं और महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के गढ़, किलों का जिक्र किये जाने को हम सब के लिए गर्व और गौरव की बात बताया।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने के क्राफ्ट बाजार में हस्तशिल्प, पारंपरिक व्यंजन, लोकनृत्य, मेहंदी व झूले की सभी स्टॉल्स का अवलोकन किया और रविवार तथा सोमवार को चलने वाले इस दो दिवसीय महिला क्राफ्ट मेले में महिलाओं की भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उमंग-उत्साह और परंपरा के भव्य आयोजन तीज महोत्सव मेले में मेहन्दी, खेल, स्वादिष्ट व्यंजन, अनूठे उत्पाद, झूले, मधुर गीत, पारम्परिक नृत्य, लालटेन महोत्सव आदि का प्रदर्शन हम सभी को हमारी समृद्ध विरासत से जोड़ता है।
दिया कुमारी ने इस अवसर पर खुद भी मेहंदी लगवाई और घेवर का स्वाद लेते हुए लोक परंपराओं से जुड़ाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा— "तीज का त्योहार महिलाओं की इस मेहंदी की खुशबू की तरह महकता रहे।"
राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीज महोत्सव में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कला एवं संस्कृति श्री राजेश यादव एवं पर्यटन आयुक्त श्रीमती रुक्मणि रियाड़ एवं अन्य कार्मिक, आम नागरिक, बड़ी संख्या में महिलाएं तथा देशी विदेशी पर्यटक, मीडिया बंधु, पत्रकार गण एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उपस्थित रहे।