Neha Sharma से लेकर हेमा मालिनी तक, इन सितारों ने डाला वोट

0
140

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. जहां पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. अब इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Neha Sharma) भी अपने पिता अजीत शर्मा के साथ वोट डालने पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.

नेहा शर्मा ने कहा- अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने कहा, “मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी..”

वहीं मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी भी वोट डालने पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस ने लोगों से वोट करने को कहा, साथ ही बोलीं- “मुझे उम्मीद है कि पहले चरण से ज्यादा मतदान होगा… हमने लोगों से अपील की है कि वे आकर मतदान करें…” 

वहीं लोकप्रिय हास्य अभिनेता यार्शोंगम ने मतदान करने से पहले कतार में खड़े लोगों का काफी एंटरटेन किया.