भोपाल। स्वर्गीय अरविंद चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में कॉर्पोरेट वर्ग में हमीदिया एवं यूबीसी के मध्य मैच खेला गया जिसमें हमीदिया ने पांच विकेट पर 183 रन बनाएं व यूबीसी को 123 रनों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हमीदिया की टीम की ओर से ओसामा खान ने 48 राशीद अंसारी 50 और ओसाफ़ उर रहमान ने 43 युवराज ने 27 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए यूबीसी की ओर से अखिलेश, युवराज, विनय प्रकाश व आदि को एक-एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलते हुए यू बीसी की पूरी टीम 12 ओवर में 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वसीम ने 14 विवेक, कृष एवं राकेश ने 10-10 रनों की पारी खेली हमीदिया की ओर से ओसामा खान व ओसाफ उर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए अंकित शर्मा, अमन बाथम को एक-एक व दीपक मालवीय को दो सफलता मिली। ओसाफ उर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विभागीय वर्ग में नगर निगम कमिश्नर एकादश व सदय एकादश के मध्य मैच खेला गया जिसमें नगर निगम कमिश्नर एकादश ने 21 रनों से जीत दर्ज की पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर निगम की टीम ने निर्धारित ओवरों में 189 रन चार विकेट खोकर बनाएं। रवि नरवारे 78 अरविंद चौहान 44 मनाजिर 18 एवं मुदस्सर ने 16 रन बनाए सदय की ओर से अनिरुद्ध ने दो व राहुल ने एक विकेट लिया। जवाब में सदय एकादश की टीम 20 ओवर में 158 रन बना सकी जुबेर 25 संजय 55 अनिरुद्ध 18 रन बनाएं नगर निगम की ओर से अरविंद चौहान एवं करन गिल ने तीन-तीन मुदस्सर आलम दो व जावेद को एक विकेट मिला अरविंद चौहान मैन ऑफ द मैच चुने गए उन्हें अक्षत शर्मा एवं कमलेश राठौर ने ट्राफी प्रदान की।
हमीदिया ने यूबीसी को 123 रन के भारी अंतर से हराया
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: