नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के बीच बयान बाजी का सिलसिला जारी है। इसी बीच बीजेपी नेता और संभल के कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में धर्मयुद्ध चल रहा है। इस चुनाव में देश से प्यार करने वाले लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. जो लोग पीएम के साथ नहीं हैं, वो देशद्रोही हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि आचार्य प्रमोद ने कहा कि राहुल ने कहा था कि वह सरकार बनने पर राम मंदिर का फैसला पलट देंगे। “यह धर्मयुद्ध है। जो राम का नहीं है, वो राष्ट्र का नहीं हो सकता है। अगर इस चुनाव में जो भी लोग इस देश को प्यार करते हैं, वो सब के सब पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नजर आएंगे। जो मोदी के साथ खड़े नहीं होंगे, वो देशद्रोही कहलाएंगे।”
उन्होंने कहा, “जब राम मंदिर पर फैसला आया तो राहुल गांधी ने अमेरिका के रहने वाले के एक शुभचिंतक के इशारे पर कहा था कि हमारी सरकार बनती है तो हम सुपरपावर कमीशन बनाकर राम मंदिर के फैसले को पलट देंगे। जब शाह बानो का फैसला पलटा जा सकता है तो राम मंदिर का फैसला क्यों न