होली के दिन उत्तर प्रदेश में जमकर बवाल हुआ. कहीं पत्थर चले तो कहीं फायरिंग हुई. स्थिति को काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी. हुड़दंगी यहीं नहीं रुके उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया. प्रदेश के उन्नाव, शाहजहांपुर, मथुरा, जेवर, बिजनौर में पुलिस हालत को संभालते नजर आई. बवाल सिर्फ यूपी में ही नहीं, बल्कि पंजाब, हिमाचल और महाराष्ट्र में भी हुआ. पंजाब में होली खेल रहे कांग्रेस नेता को गोली मार दी. पंजाब और महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर हंगामा किया गया.
पंजाब में लुधियान में नमाज पढ़ रहे लोगों पर पथराव किया गया. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मस्जिद के गेट को तोड़ने की कोशिश की गई. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में विश्व प्रसिद्ध लाट साहब के जुलूस में पुलिस पर जूते-चप्पल फेंके गए. उन्नाव में फाग जुलूस में पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए. मथुरा मे रंग लगाने पर हुए विवाद में 10 लोग घायल हो गए.
शाहजहांपुर लाट साहब के जुलूस में बवाल
होली पर शाहजहांपुर में वर्षों पुराना लाट साहब का जुलूस निकाला गया. जुलूस में मौजूद शरारती तत्वों ने पुलिस पर जूते-चप्पल फेंक दिए. उनपर ईंट-पत्थर भी मारे. पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह और ज्यादा हरकतें करने लगे. पुलिस को बचाव में लाठी चलाने पर मजबूर होना पड़ा. इस बीच हुड़दंगियों ने कई घरों में ईंट-पत्थर भी मारे.
उन्नाव में हुड़दंगियों पर लाठीचार्ज
उन्नाव में होली पर जमकर बवाल हुआ. जिले के बांगरमऊ थाना अंतर्गत गंजमुरादाबाद कस्बे में फाग जुलूस के दौरान शराब पीकर हुड़दंगियों ने बवाल किया. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो उनपर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. उनपर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.
मथुरा-जेवर में बवाल
होली के दिन मथुरा मे भी भारी बवाल. थाना जैत क्षेत्र के इलाके के गांव बाटी में रंग लगाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर पथराव हुआ. घटना में 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जेवर कोतवाली क्षेत्र के रन्हेरा गांव में भी होली के दिन बवाल हुआ. यहां दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसक झड़प हो गई. पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए.
बिजनौर में मारपीट, मुरादाबाद में मारी गोली
बिजनौर के धामपुर में रंग लगाने पर दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के वीर शाह हजारी इलाके में होली पर गले न मिलने पर एक युवक ने बीजेपी नेता को गोली मार दी, इस वारदात में दो लोग घायल हुए हैं. बागपत के रठौडा गांव में होली खेलने पर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
बिलासपुर में कांग्रेस नेता को मारी गोली
होली पर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबरठाकुर को गोली मार दी गई. उन्हें चार अज्ञात लोगों ने गोली मारी. बंबर ठाकुर अपनी पत्नी के सरकारी आवास पर अन्य लोगों के साथ होली खेल रहे थे, तभी आरोपियों ने वहां आकर 12 राउंड फायरिंग की. गोली लगने से उनके पीआरओ भी घायल हुए हैं.
पंजाब-महाराष्ट्र में मस्जिद के बाहर बवाल
होली के दिन पंजाब के लुधियाना में मस्जिद को निशाना बनाया गया. यहां के फोकल प्वाइंट के पास मस्जिद पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. नमाजियों पर ईंट-पत्थर मारे गए. हमला दो बार किया गया. पत्थर लगने से मस्जिद के बाहर सुरक्षा में खड़े पुलिसकर्मियों को भी चोट आईं.पथराव किये जाने के कारण मस्जिद के शीशे टूट गए और कई लोग जख्मी भी हुए.
झारखंड में हिसंक झड़प
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में होली पर निकलने वाले शिमगा जुलूस में अराजक भीड़ ने मस्जिद का गेट तोड़ने की कोशिश की. झारखंड के गिरिडीह जिले के घोडथंबा में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई. हिंसक भीड़ ने कई दुकानों में आग लगा दी. झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. इलाके में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.