आज यानी 15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत ने रांची के मोरहाबादी मैदान में ध्वाजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद परेड को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में हमारी सरकार ने झारखंड के लोगों की बेहतरी, उनके हक और अधिकार के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
सीएम हेमंत ने कहा कि साढ़े चार साल के इस कार्यकाल में हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां आईं। चुनाव के बाद सरकार का गठन होती ही कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को जकड़ लिया। कोरोना महामारी के प्रकोप ने जीवन और जीविका दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि निहित स्वार्थ से प्रेरित कुछ विकास विरोधी तत्वों ने झारखंड के विकास के रास्ते में बार-बार परेशानियां खड़ी करने की कोशिश की। लेकिन, हमने हर कठिनाई और बाधा का डटकर मुकाबला किया। इसी कारण विरोधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।
अक्टूबर तक 35 हजार पदों पर होगी बहाली
मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अक्टूबर तक 35 हजार पदों पर बहाली पूरी कर ली जाएगी। झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी होगा।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत पीएचडी करनेवाले वैसे छात्र जो नेट, गेट या जेट उत्तीर्ण हों उन्हें 22500 से 25000 रुपए प्रतिमाह फेलोशिप प्रदान किया जाएगा।
अबुआ स्वास्थ्य योजना के 1 करोड़ 26 लाख लाभुकों का बना कार्ड
मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत अबतक एक करोड़ 26 लाख लाभुकों का कार्ड बन चुका है। लगभग 20 लाख लाभुकों द्वारा योजना का लाभ प्राप्त किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से भी पलायन रोकना सरकार की प्राथमिकता में है।
काजल कुमारी को दिया उत्तम जीवन रक्षक पदक
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर काजल कुमारी को उत्तम जीवन रक्षक पदक प्रदान किया। काजल ने तीन वर्षीय शुभम कुमार को कुएं में डूबने से बचाया था। काजल को तैरना भी नहीं आता, लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर उसने शुभम को बचाया था।