Rajasthan NEWS: में किडनैपिंग की एक दिलचस्प घटना सामने आई है। किडनैपर (Kidnapper Viral Video) ने जिस बच्चे का अपहरण किया था वो उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। इतना ही नहीं, किडनैपर से अलग होने पर मासूम जोर-जोर से रोने लगा।
दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने अगवा किए हुए एक बच्चे को बरामद किया।बच्चा किडनैपर से दूर जाने के लिए तैयार नहीं था। किनडैपर और मासूम एक दूसरे से ही लिपटकर रोने लगा। इतना ही नहीं आरोपी के आंखें भी नम थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जयपुर के पुलिस थाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें किडनैपर और मासूम एक दूसरे से लिपटकर रो रहे हैं। बच्चा किडनैपर से दूर नहीं जाना चाहता है। अंत में पुलिस ने जबरदस्ती आरोपी से लिपटे बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया। हालांकि, बच्चा फिर भी रोता रहा।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने अगवा किए हुए एक बच्चे को बरामद किया गया। हालांकि, मासूम किडनैपर से दूर जाने के लिए तैयार नहीं था। किनडैपर और मासूम एक दूसरे से लिपटकर रोने लगा। इतना ही नहीं आरोपी के आंखें भी नम थी। किडनैपर ने 14 महीने पहले बच्चे का अपहरण किया था।
14 महीने पहले किया था मासूम को अगवाह
जानकारी के मुताबिक, किडनैपर ने 14 महीने पहले बच्चे का अपहरण किया था। बच्चे को अगवाह करने वाले आरोपी का नाम तनुज चाहर है। वो यूपी पुलिस का निलंबित हेड कांस्टेबल है। उसे जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से अरेस्ट किया है। बता दें कि जब उसे पुलिस ने पकड़ा तो वो साधु के वेश में था।
थाने में दिखा अलग नजारा
पुलिस ने बताया कि 14 जून को जयपुर के सांगानेर से पृथ्वी नामक बच्चे का अपहरण हुआ था। उस समय वो सिर्फ 11 महीने का था। जब किडनैपर और बच्चे तक पुलिस पहुंची तो मासूम तनुज चाहर को नहीं छोड़ना चाहता था। थाने में बच्चा जोर-जोर से रोना लगे। यह दृश्य देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की भी आंखें नम हो गई।
पुलिस कस्टडी में भी आरोपी ने कहा कि पृथ्वी उसका बेटा है। आरोप के मुताबिक, अपहरण के बाद तनुज चाहर ने कई बार पृथ्वी की मां को फोन किया और कहा कि वो उसे भी अपने साथ रखना चाहता है। पुलिस को प्रेम प्रसंग का भी शक है।