होली के दिन चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक पुलिस कांस्टेबल, एक होमगार्ड का जवान और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी हुई है.
चंडीगढ़-जीरकपुर बैरियर पर सुबह ये हादसा हुआ.एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान चंडीगढ़ पुलिस के कांस्टेबल सुखदर्शन और होमगार्ड जवान राजेश के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस तीसरे व्यक्ति की पहचान में जुटी हुई है. हादसे में दो अन्य कारें भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
आरोपी कार चालक मौके से फरार
आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस की टीमें ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस आसपास के इलाकों में तलाशी कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि मौके पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है.
नाके पर कार ने पीछे से मारी टक्कर
पुलिस ने नाके पर एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका हुआ था. गाड़ी चालक अपने डॉक्यूमेंट चेक करा रहा था, तभी पीछे से एक बहुत ही तेज रफ्तार से स्विफ्ट कार ने दो पुलिसकर्मियों और डॉक्यूमेंट चेक करवा रहे युवक को कुचल दिया. तत्काल तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.एक अधिकारी ने बताया कि मृतक जवानों के परिवार को सूचना भेज दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को दे दिया जाएगा. पुलिस सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी कार चालक को हर हाल में गिरफ्तार करेगी.