अजमेर । यहां के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक नाबलिग से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने डिस्कॉम में कार्यरत एक कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर उसके बालिक होने तक रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार थाने पर एक पीड़िता ने केस दर्ज करवाया है। जिसमें उसने कहा कि 2016 में वह 10वीं क्लास में पढ़ती थी। जब उसके ननिहाल के पड़ोस में रहने वाला युवक उससे हंसी मजाक करता था। 2016 में पड़ोसी युवक उसके माता-पिता के निकलने के बाद घर पर आया और कहा कि वह उसके 10वीं बोर्ड के इंपोर्टेंट प्रश्न पेपर लेकर आया है। फिर उसे पानी लाने के लिए भेजा। पीड़िता ने पुलिस को कहा कि आरोपी उस समय अपने साथ एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी लाया था। आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी थी। आरोपी की कोल्ड ड्रिंक को पीने के बाद वह बेहोश हो गई। फिर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। बाद में उसे धमकी दी कि यदि रिश्तेदारों को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा।
नशीला पदार्थ पिला नाबालिग से किया रेप
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: