अजमेर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बारिश से क्षतिग्रस्त विभिन्न वार्डों की क्षतिग्रस्त सड़कों पुननिर्माण के लिए स्वीकृत जारी की है। अजमेर उत्तर के विभिन्न क्षेत्रों में 10 करोड़ रूपए की लागत से 24 सड़कें बनेंगी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पिछले दिनों सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए थे कि शहर में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सुधारा जाए। इसके लिए अधिकतम प्रस्ताव बना कर मुख्यालय भिजवाए जाएं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी से भी इन सड़कों के लिए स्वीकृत जारी करने का आग्रह किया। देवनानी के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने यह स्वीकृत्तियां जारी की है। इसके तहत अजमेर उत्तर क्षेत्र में वार्ड संख्या एक, दो, तीन, वार्ड संख्या 5, 9 व 10, वार्ड संख्या 60 एवं वार्ड संख्या 67, वार्ड संख्या 71, वार्ड संख्या 75, 77, 79 एवं 80 में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
अजमेर उत्तर में 10 करोड़ की लागत से बनेगी 24 सड़कें
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: