Motorola E13: मोटोरोला ने दिवाली के मौके पर बेहद किफायती फोन लॉन्च किया है। मोटोरोला के इस फोन को खरीदने के लिए आपको सिर्फ 5,000 रुपये का बजट चाहिए। 5,999 रुपये में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन मिलेगा. किसी भी त्योहार के मौके पर आपको चीजें बेहद सस्ते दाम पर मिल जाती हैं. मोटोरोला के इन फोन्स पर भारत में भी सेल चल रही है। 8 जीबी रैम वाला यह फोन मोटोरोला का उपलब्ध सबसे सस्ता फोन है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Motorola E13 4G Price
मोटोरोला के इस फ़ोन की कीमत 5999 रूपए रखी गई है। यह फ़ोन अच्छी कंडीशन में है। इतने सस्ते होने के पीछे की कहानी यह है कि ये डिब्बे खुले हुए होते हैं। डिब्बा खुला हुआ मोबाइल है। फ़ोन को खरीदने के बाद आपको 6 महीने की रिप्लेस्मेंट गारंटी दी जाती है। कंपनी द्वारा ऐसे फ़ोन को हल्का फुल्का ठीक करने के बाद बेच दिया जाता है। डिफाल्ट आने के बाद कंपनी इन्हे वापस ले लेती है। इन्हे सही करने के बाद आधी से भी कम कीमत में बेच देती है।
यह भी पढ़ें: Toll Tax Free: मुंबई में प्रवेश करने वाली कारों, एसयूवी पर कोई टोल नहीं, शिंदे सरकार की घोषणा
Motorola E13 4G Full Specifications
मोटोरोला के इस E13 4G सेगमेंट में आपको सबसे अच्छे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इतनी कम कीमत में अन्य कंपनी 4 जीबी रैम भी नहीं देती। मोटोरोला दुनिया का पहला मोबाइल बनाने वाली कंपनी भी है। मोटोरोला ने लेनोवो के हाथों बिकने के बाद फिर से मार्केट में नाम के साथ अच्छी वापसी की है। मोटोरोला के इस फ़ोन में 16.51 cm (6.5 inch) HD+ Display दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP Rear Camera और 5MP Front Camera दिया गया है। बैटरी में 5000 mAh की धांसू Battery दी गई है। Warranty Period भी कंपनी ने इसके लिए 6 month का दिया है।