रायपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर एक इंडिगो फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट दोपहर 1 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरी थी, टेकऑफ के बाद महज 12 मिनट में एक खिड़की के टूटने की वजह से आपात स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद उसे वापस जगदलपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में 70 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। सूत्रों के अनुसार, पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित रूप से लैंड किया। लैंडिंग के बाद यात्रियों को इंडिगो द्वारा टिकट के पैसे रिटर्न किए गए, इसके अलावा दूसरी फ्लाइट का भी ऑप्शन दिया गया।
जगदलपुर से रायपुर जा रही फ्लाइट की आसमान में टूटी प्लेन की खिड़की
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: