जयपुर । पुलिस ने कार चुराने वाला विदेशी चोर पकड़ा है। यह चोर स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था। पुलिस ने बताया कि विदेशी चोर घर में घुसकर तीन कारों की चाबी और एक कार चोरी कर ले गया था। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विदेशी चोर को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि घर में घुसकर चोरी के मामले में आरोपी 24 वर्षीय इब्राहिम नस्र एल्डन यागोब इमान निवासी एबीए द्वीप ओमडुरमन खार्तूम सेक्टर 21 सूडान को गिरफ्तार किया है। वह स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था। पिछले काफी समय से रामनगरिया इलाके की जेडीए कॉलोनी में किराए से रह रहा था। 17 नवम्बर को दुर्गापुरा निवासी जोया अग्रवाल ने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनके घर में घुसकर बदमाश तीन कारों की चाबी और एक कार चोरी कर ले गया। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर 16 नवम्बर की सुबह लगभग चार बजे एक चोर कैप व मास्क लगाकर अंदर घुसता दिखाई दिया। आधे घंटे घर के अंदर घुमने के दौरान चाकलेट आदि चीजे खाई। उसके बाद कार की तीन चाबियां चोरी कर ले गया। चुराई चाबी से घर के पॉर्च में खड़ी एक कार को चोरी कर ले गया। इसके बाद कार से इधर-उधर घुमा और वापस घर के बाहर लाकर कार खड़ी कर दी। कार के अंदर ही घर से चुराई दो कारों की चाबियां भी रखकर लॉक कर दी। कार लॉक कर उसकी चाबी खुद लेकर वहां से फरार हो गया। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर विदेशी चोर की तलाश की। पुलिस ने रामनगरिया इलाके में दबिश देकर आरोपी चोर को पकड़ लिया।
पुलिस ने पकड़ा कार चुराने वाला विदेशी चोर
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: